प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। दुमका–पाकुड़ मुख्य सड़क पर शनिवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बरमसिया गांव के पास तेज रफ्तार रिया रोजी बस (संख्या JH 04 AE 1578) का टायर अचानक खुल गया और सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतका बरमसिया गांव निवासी 55 वर्षीय पार्वती हेंब्रम थीं, जो धान की कटाई कर खेत से घर लौट रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और अचानक टायर निकलकर महिला से टकरा गया। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद

बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलेगा व्यापक अभियान, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
