Search

January 26, 2026 10:27 am

धनबाद से चोरी हुआ ट्रक पाकुड़ में बरामद, कबाड़ी के यहां काटा जा रहा था ट्रक, एक गिरफ्तार।

पाकुड़: धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक को पाकुड़ जिले के बल्लभपुर स्थित एक कबाड़ी की दुकान से बरामद किया गया है। ट्रक को GPS की मदद से ट्रैक कर गोविंदपुर थाना पुलिस ने पाकुड़ पुलिस के सहयोग से जब्त कर लिया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।गोविंदपुर थाना अंतर्गत 2 मई 2025 को कांड संख्या 228/25 तथा 1 जून 2025 को कांड संख्या 283/25 के तहत अज्ञात के विरुद्ध ट्रक चोरी का मामला दर्ज किया गया था। दोनों ही मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।मामले की जांच के क्रम में पुलिस को ट्रक की लोकेशन GPS से प्राप्त हुई। ब्रोकर की निशानदेही पर गोविंदपुर थाना की चार सदस्यीय टीम शनिवार की रात पाकुड़ पहुंची और नगर थाना को आवेदन देकर सहयोग मांगा। इसके बाद नगर थाना प्रभारी प्रयागदास, एसआई कन्हैया कुमार एवं एसआई दिलीप बास्की ने धनबाद पुलिस टीम के साथ संयुक्त छापेमारी की।छापेमारी के दौरान पुलिस टीम बल्लभपुर निवासी राजीबूल शेख के घर पहुंची, जो कि मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पृथ्वी नगर का निवासी है और वर्तमान में बल्लभपुर में रहकर कबाड़ी की दुकान संचालित करता है। पुलिस ने उसकी दुकान से चोरी किया गया ट्रक (नंबर JH10AB-8648) बरामद किया, जिसकी बॉडी काटी जा रही थी।GPS डिवाइस और नंबर प्लेट से ट्रक की पहचान की गई। इसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया तथा राजीबूल शेख को गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया है। पुलिस उससे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।धनबाद से पहुंची टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, सुमन कुमार तथा कांस्टेबल गणेश महतो शामिल थे।

img 20250629 wa00151985976011997514209
img 20250629 wa00145336564209109826130

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर