पाकुड़िया प्रखंड के धवाडगा गांव में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को सफल समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में माडगांव क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुसना क्लब को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम मौजूद रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखने की अपील की। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार स्वरूप खस्सी प्रदान किया गया। मौके पर विधायक प्रो. स्टेफान मरांडी, भबेस, अनिल मुर्मू, बिरनाल, सनाउल, परवेज, इमरान, मुखिया बसंती और बलेस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

