पाकुड़िया नलहट्टी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर चौकिशाल झरिया के बीच राजबाड़ी के पास शनिवार की सुबह 8 बजे से ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया । विगत रात्रि में एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में ठोकर मार दिया पोल तार सहित सड़क पर गिर गया । गनीमत रही की उस वक्त कोई लोग वहाँ मौजूद नहीं थे नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी घटना घट सकती थी । घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह 8 बजे से ही सड़क जाम कर दिया । जिससे सुबह के वक्त ही कई लोग सड़क जाम में फंस गए और आवागमन बाधित हो गई । दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनो का लम्बा जाम लग गया । पाकुड़िया थाना को सूचना मिलते ही मौके पर एस आई बिरसा मुंडा एवं पुलिस जवान पहुंच कर मामले की जानकारी ली । इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बिजली तार सहित दो पोल टूटने से गांव में रात से ही बिजली बाधित है । ग्रामीण बिजली पोल लगाने और गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग करने लगे । एस आई बिरसा मुंडा द्वारा बिजली पोल लगाने और गांव में बिजली आपूर्ति शाम तक बहाल कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया । तीन घंटे तक सड़क जाम रहा । आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों द्वारा सुबह 11 बजे सड़क जाम हटाया गया ।
