Search

March 27, 2025 6:32 am

केंद्रीय बजट भाजपा और सहयोगी दलों के लिए सराहनीय, विपक्षी दलों के लिए बकवास।

राजकुमार भगत

पाकुड़। शनिवार को विपक्ष के हंगामें के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आठवां बजट पेश कर करदाताओं को एक बड़ी राहत देने की कोशिश की है। बजट में युवा अन्नदाता एवं महिलाओं , शिक्षा, किसान , मझले उद्योगपतियों को बड़ी राहत देने की कोशिश की है। जहां एक तरफ मध्य वर्ग को कर में छूट देकर बड़ी राहत दी है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञान के लिए भी खजाना खोला है । बजट में उच्च पैदावार मिशन, कपास उत्पादक मिशन सब्जियों और फलों , इलेक्ट्रॉनिक सामान, मत्स्य उद्योग के लिए फ्रेमवर्क लाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। गरीबों के लिए घर और रोजगार के मौके बढ़ाने का भी प्रयास किया गया है। झारखंड के 28 लाख घरों तक 4 वर्ष में नल से जल जोड़ने का भी जिक्र किया गया है। जो प्रशंसनीय है। इस संबंध में कई लोगों ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं आईए देखते हैं किसने क्या कहा

अमृत पांडे, जिला अध्यक्ष भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने कहा कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीब, बुजुर्ग, मध्यवर्गीय परिवार एवं करदाताओं का पूरा ख्याल रखा गया है। बजट में 12.75 लख रुपए तक कमाने वाले को कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि 18 लख रुपए तक सालाना इनकम करने वाले टैक्स पेयर्स को ₹70000 की बचत होगी जबकि 25 लाख तक को 1.10 लाख रुपए की बचत होगी। टीडीएस सीमा बढ़ाकर 10 लख रुपए कर दी गई है। शिक्षा सेक्टर में बजट में कुल 128650 करोड रुपए का आवंटन किया गया है। सरकार ने स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 98311 कोड रुपए का प्रावधान किया है। आयुष्मान योजना में 9406 करोड रुपए जबकि आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में 4हजार 200 करोड रुपए का आवंटन किया है। कुल मिलाकर बजट सुंदर और प्रशंसनीय है। इसके लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

डॉ मनीष कुमार सिंह

पाकुड़ के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार कहते हैं ।बजट संतोषजनक है। केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा तोहफा मिला है। खास कर राज्य के कैंसर व अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित मरीज के लिए कई स्तरों से राहत दी गई है। बजट में देश के सभी जिला के अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना की घोषणा की गई है। इसके तहत राज्य के सभी 24 जिलों में डे केयर कैंसर केंद्र खोला जाएगा और मेडिकल कॉलेज में यूजी एवं पीजी में सीट बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है ।यह एक प्रशंसनीय कदम है।

नलिन मिश्रा कांग्रेस प्रदेश कोऑर्डिनेटर

स्टेट कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया विभाग झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नलिल मिश्रा कहते हैं कि बजट बजट निराशाजनक और लोक लुभावना है। ऐसा लगता है कि जहां चुनाव होना है उसको ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। यह बजट लॉलीपॉप है । गरीबों का इस बजट से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही कभी गरीबों को इससे लाभ मिलेगा।

संजीव खत्री सचिन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स

संजीव कुमार खत्री सचिन पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स कहते हैं बजट 2025 ,- 26 मैं टैक्स स्लैब में काफी बदलाव किया गया है । इनकम टैक्स पेई लोगों को एक हद तक लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सभी वर्गों का ध्यान में रखकर बजट पेश किया है । इस बजट से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। कृषि स्वास्थ्य बीमा इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग को ध्यान में रखकर संतुलित बजट बनाया गया है । वित्त मंत्री महोदया जी ने यह बजट काफी सराहनीय है।

मुकेश शुक्ला पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष, पाकुड

मुकेश कुमार शुक्ला पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष व पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ने बजट को प्रशंसनीय बताया है ।उन्होंने कहा कि संसद सत्र की यह बजट देश के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा । भारत का अब तक के बजट का सबसे अच्छा बजट है। इसमें मिडिल क्लास और गरीब लोगों को काफी राहत दी गई है । इस बजट में महिला उद्योगपतियों, छोटे बिजनेसमैन के लिए लाभकारी बजट है । मिडिल क्लास , युवा पीढ़ी, अन्नदाताओं के हित में है।

प्रमोद कुमार सिन्हा इनकम टैक्स एडवोकेट, पाकुड

पाकुड़ के जाने-माने इनकम टैक्स एडवोकेट प्रमोद कुमार सिन्हा कहते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को भारत का केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया है। जिसमें मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए व्यक्तिगत आयकर दरों में महत्वपूर्ण कटौती की गई है। आयकर के प्रारंभिक सीमा 7 लाख रुपया से बढ़कर 12 लाख रुपया कर दी गई है। जिससे इस सीमा तक की आय पर अब कोई कर नहीं लगेगा । इससे अनुमानित रूप से 25 से 30 मिलियन करदाताओं को को लाभ मिलेगा ,जो लगभग 1 लाख तक वार्षिक बचत कर सकते हैं ।इससे उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी ।इसके अतिरिक्त वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए मानक कटौती स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50000 से बढ़कर 75000 कर दिया गया है ।पेंशन भोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन पर कटौती को 15 000 से बढ़कर 25000 कर दिया गया है। यह पेंशन भोगियों को अतिरिक्त वित्तीय राहत प्रदान करेगा। सरकार ने एंजल टैक्स को समाप्त कर दिया है जिससे स्टार्टअप्स और निवेशकों को लाभ होगा । इसके अलावा विदेशी शिपिंग कंपनियों के लिए एक सरल कर व्यवस्था प्रस्तावित की गई है । जिस देश के घरेलू संचालक को बढ़ावा मिलेगा । धर्मार्थ संस्थाओं के लिए दो व्यवस्थाओं को मिलाकर एक करने का प्रस्ताव है । इससे मध्यवर्गीय लोगों को वित्तीय स्थिति सुधार होगी । उपभोक्ता के बचत और निवेश में वृद्धि होगी और आर्थिक विकास में प्रोत्साहन मिलेगा।

हिसाबी राय,भाजपा नेता सह समाज सेवी

सामाजिक कार्यकर्ता , सह पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा के हिसाबी राय ने कहा कि बजट जानदार और शानदार है। बजट की जितनी तारीफ की जाए कम है। सभी के हित का ध्यान में रखते हुए बनाया गया बजट अति सराहनीय है। इस बजट से सभी को लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर