Search

March 14, 2025 10:24 pm

हर्बल गुलाल के इस्तेमाल से त्वचा रहेगी सुरक्षित:- दीदी

जेएसएलपीएस के दीदियों द्वारा समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पलाश होली स्पेशल डिस्प्ले स्टॉल लगाए गए ‌। जिसमें प्राकृतिक उत्पादों से तैयार हर्बल गुलाल बेचती नज़र आए। हालांकि कृत्रिम रंगों के हर्बल गुलाल बेचना इतना आसान नहीं होगा । हर्बल गुलाल की बिक्री को बढ़ावा देने और आमजनों में इको-फ्रेंडली होली के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए पलाश हर्बल गुलाल बिक्री की शुरुआत की गई । हर्बल गुलाल प्राकृतिक और पूरी तरह सुरक्षित है । सखी मंडल की माहिलाएं गुलाल तैयार कर में प्राकृतिक सामग्री का हर्बल गुलाल तैयार कर बेचती हुए कहा की यह त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती। इस हर्बल गुलाल में किसी भी प्रकार के रसायन या आर्टिफिशियल सामग्री का उपयोग नहीं किया गया है। इसे बनाने के लिए समूह की दीदियां फूल, फल और पत्तियों का इस्तेमाल करती है । इसकी कीमत मात्र 30 रुपए है और पूरे बाजार भर में पलाश हर्बल गुलाल के स्टॉल लगाए जायेंगे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर