Search

September 13, 2025 7:52 am

आइडियल कम्पनी के कार्यालय में लाखों राशि की चोरी

सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधी के हाथ मे पिस्टल दिखा

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): गुरुवार की रात हिरणपुर वन विभाग कार्यालय निकट स्थित आइडियल कम्पनी कार्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा करीब 4.36 लाख नगद राशि की चोरी कर ली। वही सीसीटीवी कैमरे में एक अपराधी के हाथों में पिस्टल भी कैद हो गया है। इस मामले को लेकर हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन सिंह , लिट्टीपाड़ा के अभिषेक कुमार व सिमलोंग थाना प्रभारी नवीन कुमार सहित एसआई आरडी सिंह भी सघन जांच में जुटी हुई है। कम्पनी के प्रोपराइटर रंजीत भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देरशाम करीब नो बजे कार्यालय बन्द कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह कार्यरत कर्मियों ने जानकारी दिया कि कार्यालय में चोरी हुई है। नकाबपोश चोर ने सीसीटीवी में कैद समय अनुसार रात एक बजकर 15 मिनट में कार्यालय के बाहर रहे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा। इसके बाद कार्यालय के सामने रहे खिड़की के लोहे के रॉड को काटा व करीब दो बजे एक चोर अंदर घुसा। अंदर जाकर चोर ने भीतर स्थित केबिन के गेट को खिड़की के माध्यम से खोला व केबिन में घुसकर कमरे में रहे आलमीरा के लॉक को तोड़कर उसमे रहे करीब चार लाख छत्तीस हजार रुपये लेकर पुनः यही रास्ते से बाहर आया व कार्यालय के गली के रास्ते पोखरा की ओर भाग निकला। इसके पूर्व कार्यालय में रहे सभी जगह को खंगाला, पर लेपटॉप सहित केबिन में रहे बैग को नही खंगाला ।चोर द्वारा किये गए सभी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इस मामले को लेकर सघन जांच में जुटी हुई है। वही सीसीटीवी कैमरे में कैद घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है। उधर इस मामले को लेकर कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से भी सघन पूछताछ कर रही है। अंदेशा है कि इस चोरी की घटना में अन्य लोग भी शामिल हो। पुलिस हर बिंदुओं पर मामले की उद्भेदन में पूरी तरह जुटी हुई है। इस सम्बंध में हिरणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर सघन जांच की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। इसको लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

img 20250117 wa0024408074500693115654
img 20250117 wa00257426844533946542497

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर