मछली पालन व बतख पालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को डीसी व एसपी ने प्रमाण पत्र प्रदान कर किया उनका हौसला अफजाई।
बजरंग पंडित
उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में रविवार को सूचना भवन सभागार में मत्स्य पालकों को जागरूक कर उन्हं लाभांवित करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मत्स्य विभाग द्वारा किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं। विभागीय योजनाओं की जानकारी लेकर इनका भरपूर लाभ उठायें। परम्परागत के बजाये आधुनिक वैज्ञानिक पद्यति अपनाकर मत्स्य पालक अपनी आय में वृद्वि कर सकते हैं। किसी भी योजना में बैंक से जो भी ऋण प्राप्त करें उसका पूर्ण सदुपयोग करें। मत्स्य पालन में आय बढ़ाने के लिये अपनी सोच विकसित कर सफलता प्राप्त करें। मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत अन्य मत्स्य पालक उपस्थित थे।