मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज।
बजरंग पंडित
पाकुड़: पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मालकोला गांव स्थित खेत से बकरी को भागने की बात को लेकर एक पक्ष के तीन लोगों ने घर में आकर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर गोरचांद रजवाड़ ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि 09 फरवरी को लखीचांद रजवाड़ का बकरी मेरे खेत में आग या था तो मैं उसे भाग दिया। इसी बात को लेकर शाम के समय लखीचांद राजवाड़ ने कहा कि मेरा बकरी को मार कर जख्मी कर दिया है। इसी बात को लेकर बहस गया। 10 फरवरी की सुबह लाला रजवाड़, जनता रजवाड़ व पंच रजवाड़ मेरे घर आर मेरी पत्नी आशा देवी के साथ मारपीट की है। मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आवेदन के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।