Search

November 1, 2025 1:18 am

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

हर दुकान पर होगी औचक जांच, डीसी

पाकुड़ | शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि जिले की किसी भी शराब दुकान में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बिक्री बिल्कुल नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। बैठक में उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक से जिले में संचालित शराब दुकानों की स्थिति, राजस्व वसूली की प्रगति और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे हर समय कार्यशील रहें और उत्पाद विभाग के अधिकारी औचक निरीक्षण कर इसकी पुष्टि करें। उपायुक्त ने यह भी कहा कि अवैध शराब निर्माण और विक्रय पर जिला प्रशासन की नीति शून्य सहनशीलता की है। उन्होंने सूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करते हुए अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि एमआरपी से अधिक पर शराब बिक्री या अवैध कारोबार में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर