एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी।
सतनाम सिंह
पाकुड़: पाकुड़ में लगातार हो रहे बाइक चोरी की खबर पर पाकुड़ पुलिस बाइक की तलाश में कई दिनों से सुराग जोड़ रही थी। रोज़ नए इनपुट आ रहे थे, लेकिन कुछ ठोस हाथ नहीं लग रहा था। इसी बीच तकनीकी साक्ष्यों ने पुलिस को बड़ी सफलता के करीब पहुँचा दिया। पुलिस ने 12 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बीते 7 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र इलाके में एक चोरी की घटना हुई थी इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कराई गई थी।प्राथमिकी (नगर थाना कांड संख्या–281/2025) के आधार पर पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी।बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया था।SIT ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए कांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी हुई बाइक के अलावा अन्य 11 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। कुल 12 बाइक की बरामदगी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बरामद अन्य मोटरसाइकिलों का सत्यापन किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
एसपी ने कहा—पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है
पाकुड़ की एसपी निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को रोकना पुलिस की प्राथमिकता है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी में रमजान अंसारी ,अब्दुल सुभान अंसारी व लतीफ अंसारी तीनों पाकुड़ जिले के रहने वाले शामिल है।तीनों ने बाइक चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। रमजान अंसारी के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज रह चुके हैं।
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी
टीम में थाना प्रभारी बबलु कुमार, मदन शर्मा, विनय कुमार, अभिषेक कुमार, बलवंत दुबे, जेना बालमुचु सहित नगर, अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।





