Search

February 8, 2025 6:02 am

तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ: 32 टीमें ले रही हैं भाग।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत न्यू स्टार सोगले टोला पालियादाहा के तत्वाधान में सोगले स्कूल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से प्रारंभ किया गया । जिसका फाईनल मैच 30 दिसंबर को खेला जाएगा । फुटबॉल मैच का शुभारंभ युवा नेता दाऊद मरांडी ने फीता काटकर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया । पहला फुटबॉल प्रतियोगिता संत जेवियर स्कूल बनाम एफसी फ्रेंड स्टार के बीच खेला गया। जिसमें एफसी फ्रेंड स्टार 0/1 गोल से जीत हासिल किया । आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया है । जिसके फाईनल में विजेता, उपविजेता, टीम को पुरस्कार के रूप में शील्ड व कप सहित अन्य पुरस्कार देकर नवाजा जायेगा। युवा नेता दाऊद मरांडी ने दर्शकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी खेल हार जीत का हिस्सा है इसमें कोई जीता है तो कोई हारता है खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए सहित अन्य बातों को कहकर खिलाड़ियों को बेहतर खेल दिखाने का भी आवाहन किया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र मरांडी, सचिव स्टेफन मुर्मू के अलावे क्लब के अन्य सदस्य खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर