Search

January 25, 2026 12:47 pm

महल पहाड़ी में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय आदिवासी जाहेर ऐरा मेला।

जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम ने किया उद्घाटन

आदिवासी जाहेर ऐरा मेला, सांस्कृतिक विरासत और खेल को मिला बढ़ावा, जूली हेंब्रम।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया प्रखंड के महल पहाड़ी गांव में तीन दिवसीय आदिवासी जाहेर ऐरा मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम ने मेला और फाइनल फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुखिया दाऊद मरांडी, जतन मरांडी, राकेश मरांडी, पूर्व मुखिया ढेना मरांडी, ग्राम प्रधान अमित टुडू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।फुटबॉल मैच में लोवा डाडी ने प्रथम स्थान और मिलन स्टार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह मेला आदिवासी संस्कृति और खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें स्थानीय लोगों ने भाग लिया। जिला परिषद् अध्यक्ष जूली हेंब्रम ने अपने संबोधन में आदिवासी समुदाय की संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए कहा। उन्होंने खेल को बढ़ावा देने और युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मेले का आयोजन सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में सफल रहा।

img 20241012 wa00316650887816202271197

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर