प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा सिमलोंग ओपी क्षेत्र के कुंजबोना सिमलोंग पीडब्ल्यूडी सड़क सिमलोंग खदान के समीप दो बाईक के आमने सामने की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार बड़ाघघरी के प्रधान शिक्षक रुप नारायण साहा सिमलोंग से बड़ाघघरी निवासी सिरुफुल हेंब्रम के साथ बाईक से बड़ाघघरी आ रहा था इसी दरमियान विपरीत दिशा से आ रहे बड़ा धमनी निवासी लाल बाबू मड़ैया की बाईक से टक्कर हो गया जिससे तीनों घायल हो गया। सूचना पाकर सिमलोंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों का उपचार किया गया। वहीं सिरुफुल को गंभीर देखते हुए उन्हें पाकुड़ रेफर कर दिया।














