इकबाल हुसैन
पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के तेलियापोखर, महेशगड़ीया और रोलाग्राम गांवों में नए आदि सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, महेशपुर ने इन केंद्रों का उद्घाटन कर ग्रामीणों को केंद्रों के उद्देश्य और सुविधाओं से अवगत कराया। आदि सेवा केंद्र ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन सुविधा, कौशल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका संबंधी परामर्श प्रदान करेंगे। इन केंद्रों के माध्यम से आदिवासी समाज को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा।।उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह, स्वच्छता अभियान और महिला सशक्तिकरण जैसी पहलों पर भी चर्चा की गई। ग्रामीणों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
