राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बुधवार दिन को डांगापाड़ा यादव टोला स्थित एक घर में घुसकर चोरी करते हुए तीन खानाबदोश तीन नाबालिग बच्चे को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा। सूचना पाने साथ मौके पर पहुंचे एएसआई गोविंद कुमार साहा व पुलिसबल पहुंचकर तीनो बच्चे को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गया। मिली जानकारी के अनुसार दो नाबालिग लड़की व एक लड़का दिन के करीब 11 बजे मिठुन यादव के घर से ताला बंद एक बक्सा को निकालकर ले जा रहा था। जबकि उस वक्त परिवार के कोई सदस्य घर मे नही था। बक्शे को ले जाने के दौरान गांव के एक व्यक्ति की नजर पड़ गई।। हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो गए व तीनो बच्चे को पकड़कर एक घर मे बन्द कर दिया गया। इस बीच ग्रामीणों ने तलाशी लेने पर एक जोड़ी चांदी का पायल भी मिला। इसको लेकर गांव के ही उषा कुमारी ने बताया कि यह पायल मेरी है। मैं बीमार पति का इलाज कराने अस्पताल गया था। घर मे आकर पाया कि चांदी की पायल सहित अन्य जेवरात व नगद दो हजार रुपये भी गायब है। पुलिस ने तत्काल बरामद हुई बक्शा व जेवर को सम्बन्धित व्यक्तियों के हवाले कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि तीन बच्चे बीते दो दिनों से गांव में घूम रहा है। बच्चो की गतिविधि शुरू से ही सन्दिग्ध रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस तीन बच्चों से पूछताछ कर रही थी। वही अभी तक किसी ने थाना में लिखित शिकायत नही किया था। बहरहाल खानाबदोश बच्चो की यह कृत्य कई जगहों में भी हो चुकी है।