Search

March 15, 2025 2:26 am

हाइवा दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, चार बकरियों की मौत

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)सिमलौंग ओप क्षेत्र के सिमलोंग सिंगारसी मुख्य सड़क कुंजबोना मिशन स्कूल के समीप बुधवार देर रात तेज रफ्तार डस्ट लोड हाइवा अनियंत्रित होकर एक घर को तोड़ते हुए दूसरे घर के ऊपर पलट गया।जिससे घर के अंदर सो रहे दो बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गया। वही इस घटना में सँझले टुडू का चार बकरी दब कर मर गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच सभी घायलों को ग्रामीणों की सहयोग से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर सरस्वती टुडू 6 वर्ष एवं मरांगमय सोरेन 32 वर्ष को बेहरत इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हाइवा संख्या जेएच 04एक्स 9050 अमड़ापाड़ा क्षेत्र के पत्थर क्रेसर से पत्थर डस्ट लेकर सिमलोंग की ओर जा रहा था कि कुंजोबोन मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पहले शिवधन टुडू का पीएम आवास को ठोकर मारते हुए संझलो टुडू के घर मे जाकर पलट गया। जिससे मिट्टी एवं टाली से बना घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संझलो टुडू के घर मे सो रही पत्नी मरांगमय सोरेन 32 वर्ष बेटी सरस्वती टुडू 6 वर्ष एवं बेटा राकेश टुडू 3 वर्ष रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की तेज आवाज से आसपास के ग्रामीण अपने अपने घरों से निकलकर बचाव कार्य मे जुट गया। इस दौरान घर के मलवे में दबे दो बच्चों सहित तीन लोगों को निकालकर पुलिस की सहयोग से लिट्टीपाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं इस घटना की खबर विधायक को मिलते ही विधायक के निर्देश पर झामुमो नेता रंजन साहा घटनास्थल पर पहुंचकर हर संभव मदद करने का आश्वस्त किया।ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया दुर्घटना में घायल तीनो को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। हाइवा चालक फरार है।मामले की जांच किया जा रहा है।

लाइव क्रिकेट स्कोर