Search

December 22, 2025 12:36 am

स्कूलों में तिथि भोज व बैगलेस डे, बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी।

पाकुड़। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत गुरुवार को पाकुड़ जिले के सभी मध्याह्न भोजन संचालित विद्यालयों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम और बैगलेस डे का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने पढ़ाई से अलग हटकर उत्सव का माहौल महसूस किया और भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के तहत जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया और  छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया। बच्चों को पुरी, बुंदिया, मिक्स सब्जी, दाल, सलाद, अंडा, मिठाई, चिकन और केला परोसा गया। कई विद्यालयों में बच्चों के साथ केक काटकर जन्मोत्सव भी मनाया गया, जिससे माहौल खुशनुमा हो गया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और व्यवस्थाओं की जांच की। अधिकारियों ने शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम सामाजिक सहभागिता का बेहतर उदाहरण है। समाज के लोग अपनी खुशियां सरकारी विद्यालयों के बच्चों के साथ साझा कर रहे हैं, जिससे बच्चों का उत्साह और मनोबल बढ़ता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा बोलेगा पाकुड़, बाल चौपाल, आज क्या सीखें और फिर से स्कूल चलें हम जैसे नवाचार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। उपायुक्त ने शिक्षकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता और शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि बच्चे मन लगाकर पढ़ाई कर सकें।

img 20251218 wa00105393381117102377793
img 20251218 wa00097949387311030717136

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर