Search

September 13, 2025 4:33 pm

टोल टैक्स कर्मी की मनमानी, एमडीएम चावल ढोने वाले वाहन से जबरन वसूले 50 रुपये

पाकुड़: नगर परिषद क्षेत्र में टोल टैक्स कर्मी पर जबरन वसूली का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सालबोनी के एसएमसी अध्यक्ष बबलु कोड़ा शनिवार को मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) योजना के तहत विद्यालय के लिए निर्धारित चावल लेने पाकुड़ सदर प्रखंड कार्यालय गए थे। चावल लेकर लौटते समय नगर परिषद क्षेत्र स्थित टोल गेट पर तैनात कर्मी ने उनके टोटो वाहन से 50 रुपये वसूल लिए।बबलु कोड़ा ने बताया कि यह सरकारी योजना का अनाज है, जिसे विद्यालय तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी है। ऐसे में अतिरिक्त टैक्स वसूला जाना विद्यालय और बच्चों पर अनावश्यक बोझ डालने जैसा है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे वाहन चालकों से भी टैक्स मांगा जाता है, जो विद्यालयों के लिए अनाज या अन्य सरकारी सामग्री ढोते हैं। इससे न केवल असुविधा होती है बल्कि सरकारी व्यवस्था की मंशा पर भी सवाल खड़े होते हैं।इस पूरे प्रकरण पर ब्लॉक शिक्षा विस्तार पदाधिकारी (बीईईओ) ने स्पष्ट किया कि नगर परिषद को किसी भी सरकारी योजना के तहत भेजे जाने वाले अनाज या सामान ढोने वाले वाहन से टैक्स वसूलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि “सरकारी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन जैसी योजना बच्चों के हित में चल रही है। ऐसे में नगर परिषद द्वारा टैक्स लेना पूरी तरह नियम विरुद्ध है।” बीईईओ ने आश्वासन दिया कि मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी और दोषी कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. अब यहां बताना मुश्किल होगा कि वसूला गया पैसा नगर परिषद को सुपुर्द होगी या फिर कर्मी की उपरी कमाई है।

img 20250830 wa00525888442385157957554

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर