Search

October 15, 2025 6:11 pm

धनतेरस, दिवाली और छठ पर पाकुड़ में बदले रहेंगे यातायात के नियम, जिला प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश।

पाकुड़, धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा के दौरान लोगों की आवाजाही को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन, पाकुड़ ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। त्योहारों के दौरान नगर परिषद क्षेत्र और प्रमुख मार्गों पर भीड़ को देखते हुए वन-वे (एकतरफा) रूट और नो-एंट्री व्यवस्था लागू की जाएगी।

वन-वे रूट लागू रहेगा

प्रशासन के अनुसार, 18 से 20 अक्टूबर (धनतेरस एवं दिवाली) और 27-28 अक्टूबर (छठ पर्व) तक दोपहर 12 बजे तक कुछ प्रमुख मार्गों को वन-वे घोषित किया गया है।

मुफस्सिल थाना रेलवे फाटक होकर आने वाले तथा पाकुड़ कोर्ट मुख्य सड़क से हिरणपुर, बरहरवा, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर की ओर जाने वाले वाहन खुदीराम बोस चौक – हरिण चौक – अंबेडकर चौक होते हुए जाएंगे।

रेलवे स्टेशन – गांधी चौक से हाटपाड़ा, नगर थाना, व्यवहार न्यायालय, उपायुक्त आवास आदि की ओर जाने वाले वाहन तांतीपाड़ा – बिरसा चौक मार्ग से होकर गुजरेंगे।

अंबेडकर चौक – नगर थाना – डीसी आवास चौक से मुफस्सिल थाना और चांदपुर (प. बंगाल) की ओर जाने वाले वाहन हरिण चौक – गांधी चौक – खुदीराम बोस चौक – रेलवे फाटक के रास्ते जाएंगे।

नो-एंट्री के नियम

18 से 20 अक्टूबर (धनतेरस एवं दिवाली) के दौरान दोपहर 2 से 4 बजे तक शहर में भारी एवं व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश और निकास पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 27 से 28 अक्टूबर (छठ पर्व) के दौरान 27 अक्टूबर सुबह 6 बजे से 28 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।

वाहन पड़ाव (Parking) व्यवस्था

त्योहारों में आने-जाने वाले आम नागरिकों की सुविधा हेतु प्रशासन ने पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया है —

सिद्धो-कान्हु पार्क के पास – छोटे वाहनों का ठहराव।

स्कूल मैदान (ओवर ब्रिज, सुभाष चंद्र बोस चौक, मालपहाड़ी मार्ग) – छोटे वाहनों के लिए पार्किंग।

विवेकानंद चौक के समीप – रेलवे स्टेशन और हरिण चौक की दिशा से आने वाले वाहनों का ठहराव।

बड़हरवा मार्ग और मुफस्सिल थाना से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले वाहन – किताझोर चौक, के.के.एम. कॉलेज, ईशाकपुर रेलवे फाटक, मालगोदाम रोड और चांचकी मार्ग का प्रयोग करेंगे।

प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सभी निर्धारित वन-वे और नो-एंट्री नियमों का पालन करें ताकि त्योहारों के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना या असुविधा से बचा जा सके।

img 20251015 wa00078211491063563722131

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर