Search

February 8, 2025 6:37 am

ऑब्जर्वर्स को दिया गया प्रशिक्षण, विधानसभा चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता का भरोसा

बजरंग पंडित

विधानसभा आम चुनाव 2024 को सकुशल पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए 134 माइक्रो ऑब्जर्वर को शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ में दिया गया प्रशिक्षण। माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान के एक दिन पूर्व माइक्रो ऑब्जर्वर को समय पर डिस्पैच सेंटर पहुंचने, पोलिंग पार्टी के साथ समन्वय बनाकर चलने, बूथ में आवश्यक तैयारियों की स्थिति देखने, मतदान की समाप्ति उपरांत रिसीविंग सेंटर तक के कार्य, मॉक पोल का निरीक्षण, मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर आदि का निरीक्षण करना सुनिश्चित करने की जानकारी दी गई। विधानसभा आम चुनाव कार्य सुचारू रूप से संचालन करने के लिए सभी अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। आप सभी की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है। इसलिए आप सभी कुशलता पूर्वक सौंपे गए जिम्मेदारियों का आपसी समन्वय से निर्वहन कर निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें। मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार एवं श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर