Search

September 13, 2025 2:05 pm

प्रखंडस्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण, आदिम जनजाति विकास को लेकर लिया संकल्प।

सामुदायिक प्रशिक्षण भवन, पाकुड़िया में झारखंड आदि कर्मयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और कर्मियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने की, जबकि प्रमुख कालिदास मरांडी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्मुखीकरण कर्मयोगी अभियान और उत्तरदायी प्रशासन हेतु सभी उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि आदिम जनजाति समुदाय के समग्र विकास के लिए निष्ठा, प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे। प्रशिक्षकों ने बताया कि जनभागीदारी, स्व-उत्तरदायित्व, ईमानदारी और पारस्परिक सहयोग के आधार पर ही आदिवासी समुदाय के सपनों को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दूरदर्शिता, रणनीतिक सोच, वैज्ञानिक पद्धतियों और समुदाय-केंद्रित योजनाओं के जरिए आर्थिक, सामाजिक और नेतृत्व क्षमता से युक्त समतामूलक समाज का निर्माण ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इससे जनजातीय बहुल क्षेत्रों के अंतिम छोर तक सेवाएं तेजी से पहुंच सकेंगी और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा।
अभियान के तहत पाकुड़िया प्रखंड के 37 आदिम जनजातीय पहाड़िया बहुल गांवों को चिन्हित किया गया है। इन गांवों में सभी सरकारी विभागों की विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम सभा के माध्यम से मूलभूत कार्यों का चयन कर समेकित पंचवर्षीय योजना तैयार की जाएगी। ग्राम सभाएं 6 से 20 सितंबर तक होंगी, जबकि 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में समेकित प्रतिवेदन जिला को भेजा जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख पाकुड़िया कालिदास मरांडी, चिकित्सक डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगाशंकर साह, बीपीओ जगदीश पंडित, बीपीआरओ त्रिदीप शील, जेएसएलपीएस बीपीएम, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता लालू रविदास, बिजली विभाग के अभियंता सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

img 20250902 wa00261934629942327795222

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर