Search
Close this search box.

Search

November 17, 2024 10:08 pm

Search
Close this search box.

मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण, निष्पक्ष और त्रुटि-रहित चुनाव की तैयारी।

राजकुमार भगत

विधानसभा आम चुनाव 2024 भयमुक्त, कदाचारमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर मतदान कर्मी के रूप में विभिन्न पदाधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया को त्रुटि रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कोषांग द्वारा शुक्रवार को राज+2 विद्यालय पाकुड़, धनुष पूजा विद्यालय पाकुड़ एवं पोलीटेक्निक कालेज पाकुड़ में मतदान कर्मी के रूप में कुल 1112 पोलिंग पार्टी के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मतदान कर्मियों को धनुषपूजा विद्यालय में दिए जा रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के क्रम में बताई जा रही विभिन्न बिंदुओं को अच्छे से सुनें और समझें, जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की भूल या गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर दिए जा रहे प्रशिक्षण का पालन करने का निर्देश दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर