Search

February 10, 2025 9:03 am

कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड सभागार पाकुड़िया में झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी(ज्रेड़ा)रांची द्वारा गुरुवार को किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सोमनाथ बनर्जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने किसानों को योजनाओं को गहराई से समझने और कृषि संबंधित क्षेत्रों में इनका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की । वहीं ज्रेड़ा संस्था के द्वारा योजना की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गई । संस्था के प्रभाकर कुमार झा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण को लेकर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया । उपस्थित सभी किसानों को आत्मा द्वारा विभिन्न तरह के योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई । मौके पर प्रभाकर कुमार झा, मृत्युंजय कुमार, प्रसेनजीत महतो, मोहम्मद शमीम अंसारी, ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर (बीटीएम) सहित अन्य मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर