Search

November 1, 2025 3:20 am

परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट के बाइक चालको पर लगाया जुर्माना

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): शुक्रवार अपरान्ह हिरणपुर थाना के सामने मुख्य सड़क में जिला सड़क सुरक्षा प्रबन्धक रितेश कुमार सिंह ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जहां बिना हेलमेट के बाइक सवारों को जुर्माना लगाया गया। सड़क सुरक्षा प्रबन्धक ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से दो पहिये वाहनों की जांच किया। जिसमें बिना हेलमेट के करीब 24 बाइक सवारों को एक – एक हजार की जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि बिना नम्बर के वाहनों को 650 रुपये की आर्थिक जुर्माना लगाया जा रहा है। यह जांच अभियान निरन्तर जारी रहेगा। सभी को हेलमेट का उपयोग करना आवश्यक है। इस अवसर पर विभाग के अमित कुमार राम , एएसआई निर्मल कुमार राय आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर