राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): शुक्रवार अपरान्ह हिरणपुर थाना के सामने मुख्य सड़क में जिला सड़क सुरक्षा प्रबन्धक रितेश कुमार सिंह ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जहां बिना हेलमेट के बाइक सवारों को जुर्माना लगाया गया। सड़क सुरक्षा प्रबन्धक ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से दो पहिये वाहनों की जांच किया। जिसमें बिना हेलमेट के करीब 24 बाइक सवारों को एक – एक हजार की जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि बिना नम्बर के वाहनों को 650 रुपये की आर्थिक जुर्माना लगाया जा रहा है। यह जांच अभियान निरन्तर जारी रहेगा। सभी को हेलमेट का उपयोग करना आवश्यक है। इस अवसर पर विभाग के अमित कुमार राम , एएसआई निर्मल कुमार राय आदि उपस्थित थे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


