Search

July 1, 2025 10:40 pm

सिद्धो-कान्हू की विरासत को दी श्रद्धांजलि: विधायक स्टीफन मरांडी ने सीलमपुर में मूर्ति निर्माण का किया शिलान्यास।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर गांव स्थित सिद्धों कान्हू इंटर कॉलेज में विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने सोमवार को संथाल विद्रोह के नायक सिद्धो- कान्हू की मूर्ति के निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. वही झामुमो कार्यकर्ता, स्थानीय लोग एवं कॉलेज के कर्मी काफी दिनों से मूर्ति निर्माण करने की मांग विधायक से कर रहे थे. कार्यकर्ताओं की मांग पर विधायक ने मूर्ति निर्माण की स्वीकृति दी. शिलान्यास के अवसर पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां, जिला संगठन सचिव मुनिराम मरांडी, जिला सह सचिव लाल मुहम्मद अंसारी, केन्द्रीय समिति सदस्य पिंकु शेख, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेम्ब्रम, नसीम अहमद, मैनुद्दीन अंसारी, रुहुल अमीन, बुदल यादव, मोजीबुल शेख, अल्तमस हेम्ब्रम,अखलाकुर रहमान, मो. असाद, मोताहार शेख, बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन, निरोज मड़ैया, मालेक शेख, फोल्टु शेख, केताबुल शेख, मोहर्रम शेख, जावेद अंसारी सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर