प्रशांत मंडल
Also Read: पांच नवम्बर तक शत-प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करें, जनवितरण बैठक में डीलरों को सख्त निर्देश।
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) सिमलौंग ओपी क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे पर धरमपुर मोड़ के समीप रविवार को ट्रक व हाइवा में टकराने से हाइवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि हाइवा चालक बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार रविवार प्रातः सीमेंट लोड ट्रक बरहेट की ओर जा रहा था और उसके पीछे से गिट्टी लोड एक हाइवा जेच 16जे 2024 तेजगति से ट्रक को ठोक दिया। जिससे हाइवा का केविन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।पर चालक व सह चालक को कोई क्षति नही हुई।जबकि सीमेंट लोड ट्रक बरहेट की ओर चलता बना।घटना की सूचना मिलते ही सिमलोंग ओपी पुलिस हाइवा को जब्त कर आगे की करवाई कर रही है।
Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।










