Search

March 15, 2025 2:45 am

DBL कोल कंपनी का तुगलकी फरमान 1 अगस्त से नहीं चलेंगे 14 चक्का वाहन।

ट्रांसपोर्टर ने कहा डीबीएल कोल कंपनी कंपनी अपना निर्देश वापस ले नही तो किया जाएगा चरणबद्ध आंदोलन।

यासिर अराफात

पाकुड़: पचुवाड़ा कोल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पाकुड़ के द्वारा रविवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित आर एस पैलेस में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कोल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष रजक के द्वारा की गई। कोल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष रजक ने बताया कि 1 अगस्त डीबीएल कोल कंपनी 14 चक्का वाला सभी हाइवा को बंद करने को कहा गया है जो कहीं से न्याय उचित नहीं है। अगर इसके बाद भी कंपनी अपनी मनमानी करती है तो हम सभी आंदोलन करेंगे। सभी ट्रांसपोर्टर को डीबीएल कोल कंपनी के द्वारा यह कहा गया की 100 गाड़ी कोयला परिवहन में लगेगा इसके लिए आप सभी को व्यवस्था करना है, लेकिन इस आदेश के आड़ पर डीबीएल कोल कंपनी यूपी, बिहार बंगाल से ट्रेलर गाड़ी मंगा कर डायरेक्ट वर्क ऑर्डर देकर परिवहन कर रही है।हम लोगों के पास कोई और व्यवसाय नहीं है एकमात्र व्यवसाय कोयले का परिवहन करना है। अध्यक्ष संतोष रजक ने बताया कि बैठक के बाद ट्रांसपोर्ट को एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल कंपनी के पास जाएगी और अपनी समस्या रखेगी अगर कंपनी हमारी मांगों मांगों को पूरा नहीं करती है। तो कंपनी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस बैठक में सैकड़ो ट्रांसपोर्टर एवं गाड़ी मालिक मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर