Search

July 1, 2025 10:41 pm

साइबर ठगी मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

फर्जीवाड़ा कर ठगे थे लाखों, IT एक्ट और IPC की धाराओं में था मामला दर्ज

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र में हुई साइबर ठगी के एक मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई कांड संख्या 117/21 (दिनांक 05.08.21) के तहत की गई है, जिसमें आरोपियों पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एज़ाज़ अहमद उर्फ भूट्टू शेख, निवासी सितापहाड़ी और मीनार शेख उर्फ मीनारुल शेख, निवासी ऑटोगली, पोस्ट चेंगाडांगा, थाना नगर (मालपहाड़ी ओपी) शामिल है। मीनार की उम्र 31 साल बताई गई है।दोनों आरोपियों पर IPC की धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66(C) व 66(D) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों आरोपित फर्जी पहचान और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करते थे। गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर