स्वीटी डॉक्टर और राधिका सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है।
प्रशांत मंडल
कहते है मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती हैं, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।कुछ ऐसा ही कर दिखाई लिट्टीपाड़ा जैसे छोटी से जगह से।+2उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा की छात्रा बहन स्वीटी कुमारी,पिता अभिरथ मंडल एवं राधिका झा, पिता नागेंद्र झा ने मैट्रिक परीक्षा में 500अंको में 463अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। स्वीटी एवं राधिका ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत कक्षा नर्सरी से अष्टम तक सरस्वती शिशु मंदिर लिट्टीपाड़ा से की। इसके बाद+2उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा से मैट्रिक की परीक्षा दी। स्वीटी एवं राधिका कुमारी पूरे प्रखंड में टॉप रही। स्वीटी एवं राधिका ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता के अलावे शिक्षक को दी। स्वीटी ने कहा मै डॉक्टर की पढ़ाई करूंगी। वही राधिका झा ने बताई मुझे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना है।

