Search

February 10, 2025 9:52 am

इच्छानगर में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के श्रीरामगाड़िया पंचायत अंतर्गत इच्छनगर फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमे कुल 16 टीमों के बीच फाइनल खेला हुआ । वही इस फाइनल खेल में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख,महेशपुर अंचल अधिकारी संजय कुमार सिन्हा शामिल हुए। वही फाइनल खेला कुसुमजोली वनम इच्छानगर की टीम के बीच हुआ । जिसमे इच्छानगर की टीम ने कुसुमजोलि की टीम को एक गोल से पराजित कर विजय हुए । वही मुख्य अथिति ने विजेता टीम को 22 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 20 हजार रूपए नगद देकर पुरुष्कृत किया गया । वही मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दिए।इस अवसर पर श्रीरामगरिया मुखिया फिलिफ़ टुडू, माघू कोरा,बाबरी शेख, डालिम शेख,सनाउल शेख,मोसिबुल शेख,रेजाउल शेख,रंटू शेख, सादे कुल शेख,खैर मोला , नूरुल शेख,मो इकबाल हुसैन समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर