Search

December 22, 2025 2:44 am

बिना चालान गिट्टी ढो रहे दो हाईवा–ट्रेलर जब्त।

एस कुमार

महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी रवि शर्मा ने मंगलवार को अवैध तरीके से गिट्टी ले जा रहे दो हाईवा-ट्रेलर को महेशपुर- शहरग्राम पेट्रोल पंप के समीप जब्त किया है. बताया कि बिना माइनिंग चालान के परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. बिना माइनिंग चालान के गिट्टी लेकर जा रहे दो हाईवा ट्रेलर को शहरग्राम गांव के पेट्रोल पंप समीप रोका गया. चालक से माइनिंग चालान की मांग करने पर कोई भी चालान प्रस्तुत नहीं किया. उन्होंने बताया कि हाईवा- ट्रेलर जब्त की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है, उनके आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर