प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र के हिरणपुर लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क करियोडीह गांव के समीप शनिवार को सड़क किनारे खड़ी प्याज लदा ट्रक को विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने ठोकर मार दिया। जिससे हाइवा के चालक और प्याज लदा ट्रक के उप चालक घायल हो गया। ओर दोनों गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार प्याज लदा ट्रक संख्या सी जी 15ए सी 0454 करियोडीह के समीप टायर पंचर हो जाने के कारण सड़क के किनारे खड़ी कर टायर बदल रहा था ठीक उसी समय विपरीत दिशा से आ रही हाइवा संख्या जेएच 16जी 3246 ने सीधी ठोकर मार दिया। जिससे दोनों गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है हाइवा चालक को झपकी आने के कारण इस तरह का घटना घटी है। हालांकि लिट्टीपाड़ा पुलिस को खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक और उपचालक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का ईलाज जारी है। साथ ही घटना को लेकर पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

