Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 2:03 pm

Search
Close this search box.

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल, रेफर किया गया हायर सेंटर।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पाकुड़िया महेशपुर पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर डूमरसोल के पास रविवार को एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क पर गिर जाने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के अनुसार घायल रंजीत नाठ उम्र लगभग 38 साल पिता चुनचुन नाठ
ग्राम दुमहिया थाना एवं जिला गोड्डा दूसरा चना दास उम्र 25 साल पिता मुसारुह दास ग्राम दीग्गी थाना रांगा जिला साहिबगंज का है जो कि महेशपुर से पाकुड़िया की ओर आ रहा था इसी क्रम में डूमरसोल के पास मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । मोटरसाइकिल चालक को घायल अवस्था में देख कर आस पास के ग्रामीणों ने पाकुड़िया थाना को सूचना दिया । मौके पर थाना के एस आई बिरसा मुंडा एवं पुलिस जवानों के साथ पहुँच कर घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार डॉ भरत भूषण भगत एवं डॉ एच मंजर में किया। चिकित्सा प्रभारी भरत भूषण भगत ने बताया कि छाती में गंभीर चोट की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। रंजीत नाठ का छाती के पास ज्यादा चोट आई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर