हिरणपुर (पाकुड़)। थाना क्षेत्र में बीते दिनों दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज की गई हैं।।पहले मामले में वादी मानिक मंडल (32 वर्ष) ने आरोप लगाया है कि मानुएल सोरेन (35 वर्ष) और अन्य तीन-चार अज्ञात व्यक्ति उनकी मोटरसाइकिल रोककर 4 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके जेब से जबरन ₹50,000 नगद छीन लिए और उन्हें मारपीट, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में हिरणपुर थाना में कांड संख्या-94/25 दर्ज की गई है। दूसरे मामले में वादी मानुएल सोरेन ने शिकायत की कि मानिक मंडल और अमित कुमार मंडल उर्फ लोबनी मंडल ने लाठी-डंडा और धारदार हथियार से लैस होकर उन पर हमला किया। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज और मारपीट की गई। इस पर हिरणपुर थाना में कांड संख्या-93/25, दिनांक 18.09.2025 दर्ज की गई है। दोनों मामलों की जांच हिरणपुर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
