Search

September 13, 2025 4:22 pm

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो गंभीर, रेफर

अमड़ापाड़ा–सिंगारसी मुख्य मार्ग पर मालीपाड़ा मोड़ के समीप बुधवार को एक अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रामा पहाड़ियां (35), पिता जावरा पहाड़ियां, और महेंद्र पहाड़ियां (37), पिता रामा पहाड़ियां, बाइक संख्या JH-04F-3457 पर सवार होकर अमड़ापाड़ा से सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के सलगामा गांव जा रहे थे। इसी दौरान मालीपाड़ा के समीप एक अज्ञात पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसआई कवींद्र मिश्रा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भेजा। वहां डॉ. दानिश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सोना जोड़ी हॉस्पिटल, पाकुड़ रेफर कर दिया। पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश में जारी है।

img 20250813 wa00291177942304959778077

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर