Search

September 13, 2025 12:28 pm

सेंट मैथ्यू स्कूल के दो शिक्षकों का चुनाव बोकारो जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले विज्ञान एकदिवसीय कार्यशाला में हुआ

जिला ब्यूरो

ललपनिया। ललपनिया के बैंक मोड़ स्थित सेंट मैथ्यू स्कूल के दो युवा शिक्षकों का चयन बोकारो में आयोजित होने वाले भव्य विज्ञान कार्यशाला के लिए हुआ है। यह कार्यशाला 6 सितंबर को सेक्टर 1 स्थित हंस प्लेस नमक होटल के सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगी। इस दौरान सेंट मैथ्यू विद्यालय के दो युवा शिक्षक को विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस विज्ञान वर्कशॉप के लिए नामांकित किया गया है जिसमें पहला नाम मुकेश कुमार साव तो वहीं दूसरा नाम राम कुमार का है। दोनों तत्काल मे विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। इस विज्ञान वर्कशॉप में बोकारो जिला के अलग-अलग विद्यालय से लगभग 200 शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल होंगे। यह वर्कशॉप नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए विज्ञान विषय के पठन-पाठन पर आयोजित हो रही है। इस प्रयोगशाला के माध्यम से शामिल होने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अनुभव प्राप्त कर अपने संबंधित विद्यालय में बच्चों को पढ़ाकर बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाएंगे। प्रयोगशाला का केंद्र बिंदु विख्यात शिक्षक प्रशिक्षण विद्या में महारत हासिल मिताली मुखर्जी रहेगी। श्रीमती मुखर्जी पूर्व में पटना के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा जी विद्यालय की प्राचार्य रह चुकी है वहीं तत्काल में इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल बालिका, पटना में प्राचार्या के पद पर कार्यरत है साथ ही एक शिक्षाविद, मोटीवेटर एवं प्रशिक्षक के रूप में सीबीएसई प्रबंधन में भी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दे रही है। विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार सिंह ने इस अवसर पर दोनों चयनित शिक्षकों को अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं भेंट की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार झा एवं अन्य शिक्षक/ शिक्षकाओ ने दोनों को बधाई दी।

img 20250815 wa0604311595324363978892

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर