अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को जेएसएलपीएस के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र के बागवानी सखियों के साथ बीडीओ साइमन मरांडी की अध्यक्षता में बिरसा हरित ग्रामीण योजना के तहत बागवानी सखी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।जोहार बीपीओ राजीव कुमार ने बागवानी सखियों को बिरसा हरित ग्रामीण योजना के तहत कार्यों को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। वहीं बीडीओ साइमन मरांडी ने भी मानसून सीजन में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण को लेकर कार्य योजना बनाकर प्रखंड क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बागवानी हो इस पर विशेष जोर दिया। वही जानकारी देते हुए बीडीओ ने कहा कि एक हजार पौधे पर एक बागवानी सखी रहेगा। साथ ही कहा कि हाफ एकड़ जमीन में कम से कम 101 पौधा रोपण किया जाना है। बारिश का पानी जमा करने के लिए गड्ढे की भी जरूरत होगी सहित बागवानी से संबंधित विस्तार से जानकारी दिया। मौके पर जेएसएलपीएस जोहार बीपीओ राजीव कुमार युवा पेशेवर प्रशांत यादव एफटीसी अनुप कुमार सहित दर्जनों बागवानी सखी उपस्थित थे।