उपायुक्त ने चौकीदार नियुक्ति शारीरिक दक्षता परीक्षा का किया निरीक्षण
सतनाम सिंह
पाकुड़ में चौकीदार नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे चरण के दूसरे दिन पुलिस लाईन मैदान पाकुड़ में रविवार सुबह 05:30 बजे से चौकीदार नियुक्ति की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुआ। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया की सरकार के गाइडलाइन के तहत शारीरिक दक्षता जांच कराई जा रही हैं। चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि अपरिहार्य कारणों से कुछ अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा छुटा है जिसके लिए एक अंतिम तिथि निर्धारित की जाएगी। आज चौकीदार बहाली के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा में 419 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया,परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी एन आजाद, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडियस बाड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति, कार्यपालक दंडाधिकारी कांति रश्मि, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।