Search

October 14, 2025 2:50 am

आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत महेशपुर में भव्य ग्राम सभा, उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड स्थित आदि सेवा केन्द्र में आज “आदि कर्मयोगी अभियान” के अंतर्गत एक भव्य ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त मनीष कुमार शामिल हुए। ग्राम सभा में उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और सुझावों को सुना तथा संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विशेष ग्राम सभा का उद्देश्य जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास और ग्राम स्तरीय संस्थानों को सशक्त करना है। उपायुक्त ने बताया कि ग्राम की जो योजनाएं इस सभा में पहचानी गई हैं, उन्हें आगामी 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में औपचारिक रूप से पारित किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा तैयार किए गए नजरी नक्शे की उन्होंने सराहना करते हुए इसे जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर बताया। सभा के दौरान जलापूर्ति, आवास, स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई। साथ ही सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय और एकीकृत प्रयासों पर बल दिया गया। अंत में उपस्थित ग्रामीणों को जनजातीय सशक्तिकरण और विकास योजनाओं में सक्रिय भागीदारी की शपथ दिलाई गई।

img 20250918 wa00076930355491870068296

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर