पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर में सोमवार को सारथी योजना के तहत प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार और यूएनडीपी के प्रमोद सहनी मौजूद रहे। इस दौरान बेस्ट कॉरपोरेशन में 13 और सहाना कंपनी में 10 युवतियों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने युवतियों को रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने और अन्य युवाओं को भी प्रेरित करने की बात कही। केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर नवल ठाकुर ने बताया कि चयनित युवतियों को तमिलनाडु के त्रिपुर भेजा जाएगा, जबकि अन्य प्रशिक्षित युवतियों को भी जल्द कंपनियों में भेजा जाएगा। योजना के तहत बेरोजगार युवतियों को चार माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में जयकार हाजरा, राहुल कुमार, ललन कुमार, पिंटू कुमार सहित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
