पाकुड़। बुधवार सुबह रेलवे पोल संख्या 148/32-33 के बीच एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के 60 घंटे बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी थाना प्रभारी प्रीतम रंजन के नेतृत्व में पहचान के हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। अनुमान है कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास होगी।
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जीआरपी ने इसे 72 घंटे तक सुरक्षित रखा, ताकि किसी परिजन की पहचान हो सके। लेकिन शनिवार सुबह इस अवधि के समाप्त होते ही शव का अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में कर दिया जाएगा।
