Search

November 21, 2025 4:42 pm

उपासना मरांडी ने किया फुटबॉल फाइनल का उद्घाटन, रॉयल स्टार बनी चैंपियन, झामुमो ने खेल भावना और परंपरा दोनों को दिया सम्मान।

इकबाल हुसैन

महेशपुर। रोलाग्राम पंचायत के महेशगड़िया फुटबॉल मैदान में चाय चम्पा क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को जबरदस्त उत्साह और जोश के बीच सम्पन्न हुआ। फाइनल मैच का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय समिति की सदस्य उपासना मरांडी ने परंपरागत ढंग से फुटबॉल को हवा में उछालकर किया। इस मौके पर उनका स्वागत आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार ढोल–मांदर और नगाड़े बजाकर किया गया। मंच पर उनके साथ झामुमो जिला सचिव माईकिल मुर्मू, जिप सदस्य सामसुन मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, अंचल अधिकारी संजय कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी रवि शर्मा मौजूद रहे। फाइनल मुकाबला एफसी धावाबथान और एफसी रॉयल स्टार के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली, लेकिन अंत में रॉयल स्टार ने एक गोल से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को ₹40,000 और उपविजेता को ₹30,000 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि उपासना मरांडी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अबुआ सरकार राज्य के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री स्वयं खेल के प्रति संवेदनशील हैं। युवाओं को चाहिए कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अनुशासन और मेहनत से अपनी प्रतिभा निखारें। कार्यक्रम में पंचायत मुखिया नरेश मुर्मू, ग्राम प्रधान संजय किस्कु, पंचायत अध्यक्ष प्रकाश बेसरा, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, झामुमो कार्यकर्ता और हजारों खेलप्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेसरा, सचिव फिलिसन मुर्मू और कोषाध्यक्ष इग्नाशियुस हेम्ब्रम के नेतृत्व में प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर