जामसोल फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय टूर्नामेंट का समापन, विजेता टीम को मिला 30 हजार का पुरस्कार।
इकबाल हुसैन
पाकुड़िया। झामुमो की केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी बुधवार को डोमनगढ़िया पंचायत के जामसोल फुटबॉल मैदान पहुंचीं, जहां उन्होंने चादु हिरला क्लब जामसोल (जनुमडीह) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया। उन्होंने पारंपरिक तरीके से फुटबॉल को हवा में उछालकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। फाइनल मुकाबला सुबोध एकादश टीम और मिनी बाजार टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में सुबोध एकादश ने जीत दर्ज करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि उपासना मरांडी ने विजेता टीम को 30 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपासना मरांडी ने कहा कि “खेल न सिर्फ शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना भी बढ़ाता है। हमें हमेशा खेल भावना के साथ मैदान में उतरना चाहिए।” उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खेलों के प्रति संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि सरकार युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ युवाओं को लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गांव-गांव में ऐसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को निखारने का मंच देते हैं। मौके पर झामुमो जिला संगठन सचिव मुनीराम मरांडी, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष नजरुल इस्लाम, युवा मोर्चा प्रखंड सचिव नेगार अंसारी, मुखिया सुभाष हेम्ब्रोम, स्टेफान हांसदा समेत कई झामुमो कार्यकर्ता, खेल समिति के पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।












