एस कुमार
महेशपुर। प्रखंड के खांपुर पंचायत अंतर्गत राघोपाड़ा फुटबॉल मैदान में न्यू मारसाल क्लब के तत्वावधान में आयोजित लागड़ें एनेच् नृत्य प्रतियोगिता एवं तीन दिवसीय गेंदरेच् बॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। मुख्य अतिथि का स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार ढोल-मांदर और नगाड़ों की थाप पर किया गया। इसके बाद उपासना मरांडी और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने पारंपरिक तरीके से फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया।
गेंदरेच् बॉल प्रतियोगिता का फाइनल एफसी छपरानाला और एफसी शिवरामपुर के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में एफसी छपरानाला ने एक गोल से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ₹10 हजार और उपविजेता टीम को ₹8 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी क्रम में आयोजित लागड़ें एनेच् नृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को ₹10 हजार तथा उपविजेता को ₹8 हजार नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उपासना मरांडी ने खिलाड़ियों और कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि लागड़ें एनेच् नृत्य आदिवासी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में आपसी सौहार्द को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। उन्होंने न्यू मारसाल क्लब के प्रयासों की सराहना की। प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं को मंच मिलता है और खेल प्रतिभाएं निखरती हैं।
कार्यक्रम में प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन, सह सचिव अभिषेक कुमार सिंह उर्फ गोलक, खांपुर पंचायत मुखिया लुखिराम हांसदा, भेटाटोला पंचायत मुखिया राजु मुर्मू सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, क्लब पदाधिकारी और हजारों दर्शक मौजूद रहे।







