Search
Close this search box.

Search

November 17, 2024 10:05 pm

Search
Close this search box.

विद्यार्थी परिषद ने चांदपुर और गोपीनाथपुर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।

राजकुमार भगत

पाकुड़। समाज के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ द्वारा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के चांदपुर और गोपीनाथपुर गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया साथ ही युवाओं के साथ युवाओं के अपने मुद्दों को लेकर बैठक किया गया।
विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । इसीलिए इस विधानसभा चुनाव में हम अपने कर्तव्य को समझते हुए पाकुड़ विधानसभा के प्रत्येक पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे है ।साथ ही युवाओं को छोटी छोटी बैठकों का भी आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता डोर टू डोर पहुंच रहे हैं लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।एवं विद्यार्थी परिषद द्वारा कई छोटे-छोटे बैठकों के आयोजन के माध्यम से इतने सालों तक पाकुड़ में लाचार शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर युवाओं को साथ आने का आग्रह कर रही है। सभी को हर हाल में अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालने का अनुरोध कर रहे हैं

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर