बीते सात मार्च की रात हुई थी महिला की हत्या
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते सात मार्च की रात आसनजोला गांव की महिला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर बुधवार को शहरग्राम – डांगापाड़ा पथ को जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह व एएसआई किशोर कुमार टुडू ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम को हटाया ।करीब दो बजे दिन को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में स्थित सड़क में बांस से बेरियर बनाकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया। जहां काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे। सड़क जाम के कारण दोनों ओर काफी संख्या में वाहन खड़ी रही। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मिस्त्री मराण्डी की बेटी सनोति मराण्डी की सीआईएसएफ के जवान सहित अन्य तीन लोगों ने मिलकर निर्मम हत्या की है। इसमे अभी तक सीआईएसएफ जवान गिरफ्तार हुआ है। हमारी मांग है कि अन्य लोगो को भी जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे व अपराधियो पर कड़ी से कड़ी सजा दे। गरीब पीड़ित परिवार को दाह संस्कार को लेकर मुआवजा दे। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से वार्ता कर कहा कि इस घटना की उद्भेदन को लेकर पुलिस को काफी मेहनत करना पड़ा। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वार्ता के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया।