Search

December 22, 2025 4:50 am

डांगापाड़ा चौक पेवर ब्लॉक निर्माण पर ग्रामीणों का सवाल, 10 लाख की योजना में गुणवत्ता से खिलवाड़ के आरोप।

पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत डांगापाड़ा चौक में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से चल रहे पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से जांच की मांग की है। आरोप है कि पेवर ब्लॉक बिछाने के दौरान आवश्यक मात्रा में बालू और सीमेंट का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर असर पड़ने की आशंका है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि कार्य इसी तरह जारी रहा तो कुछ ही समय में सड़क क्षतिग्रस्त हो सकती है और सरकारी राशि व्यर्थ चली जाएगी।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कार्यस्थल पर न तो तकनीकी कर्मियों की नियमित निगरानी दिखाई दे रही है और न ही गुणवत्ता जांच की कोई व्यवस्था नजर आ रही है। बिना मानक के जल्दबाजी में कार्य पूरा करने का दबाव होने से निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।
डांगापाड़ा पंचायत के मुखिया ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो योजना का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है। डांगापाड़ा चौक का यह निर्माण कार्य अब स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। लोगों की निगाहें जिला प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं कि आरोपों की जांच कर सुधारात्मक कदम उठाए जाते हैं या नहीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर