Search

July 1, 2025 8:52 pm

घायल सांड़ को ग्रामीणों ने कराया इलाज

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): प्रखंड क्षेत्र के डांगापाड़ा में एक सांड़ को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीर मारकर घायल कर दिया था। इसको लेकर ग्रामीणों की पहल पर शुक्रवार को घायल को पशु चिकित्सक ने इलाज कर तीर को निकाला। सुबह से गांव के ही एक सांड़ के गर्दर्न के पास में तीर मारे जाने से घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था। इसको लेकर स्थानीय लोगो ने पहल करते हुए पशु चिकित्सक सन्तोष कुमार के द्वारा घायल सांड़ के शरीर से तीर को निकाला गया। वही दवा लेपन भी की गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर