Search

April 27, 2025 8:42 am

ग्रामीण पथ में हाइवा परिचालन से ग्रामीण परेशान।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): नो इंट्री के बावजूद पिछले कुछ दिनों से लगातार हाईस्कूल मोड़ से हाथकाठी संथाली टोला के रास्ते नियमों को ताक में रखकर हाइवा का परिचालन हो रहा है । हाइवा परिचालन से उडने वाले धुलकण से हाथकाठी वासी परेशान है। कुछ दिन पहले पाइप लाइन का काम रोड में हुआ है। जिस कारण पूरे रोड में धुल जमा है। नियम के अनुसार ग्रामीण पथ से भारी वाहनों का परिचालन वर्जित है , इसके बावजूद हाइवा चालकों के मनमानी से ग्रामीण परेशान है। उपस्थित ग्रामीण नारायण साहा, मथुर साह, जयदेव साह, सोनु आदि ने बताया कि बार बार मना करने के वावजूद भी हाइवा मालिक मनमानी करते हैं। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। भारी वाहनों की आवागमन से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की अंदेशा बनी हुई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर